नीमच नगर: देपालपुरा पुलिया पर सड़क हादसे में बराड़ा के सरपंच यशवंत सिंह की बाइक फिसलने से मौत, अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
नीमच जिले के सरवानिया चौकी क्षेत्र में बीती रात सरवानिया चौकी क्षेत्र में एक अत्यंत दुखद सड़क दुर्घटना में गांव बराड़ा के वर्तमान सरपंच यशवंत सिंह (65 वर्ष) की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे भादवा माता मंदिर से दर्शन कर अपने गांव बराड़ा लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, यशवंत सिंह अपनी बाइक से देपालपुरा गांव के पास बनी पुलिया से गुजर रहे थे।