पलवल की आलीमेव गांव में गुरुवार देर रात दो घरों से 51 हजार रुपए नगद और करीब साढे छह लाख के जेवर चोरी हो गए। दोनों घर मालिकों ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। बहीन थाना प्रभारी या यशवीर के अनुसार, शिकायत पर तीन आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है।