पलवल: आलीमेव गांव में दो घरों से लाखों के जेवर चोरी, चोर ₹51 हजार नगद भी ले गए
Palwal, Palwal | Oct 10, 2025 पलवल की आलीमेव गांव में गुरुवार देर रात दो घरों से 51 हजार रुपए नगद और करीब साढे छह लाख के जेवर चोरी हो गए। दोनों घर मालिकों ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। बहीन थाना प्रभारी या यशवीर के अनुसार, शिकायत पर तीन आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है।