नैनपुर: एसडीएम एवं थाना प्रभारी ने किया अस्थाई पटाखा बाजार का निरीक्षण, सुरक्षा के दिए निर्देश
Nainpur, Mandla | Oct 18, 2025 दीपावली पर्व के मध्य नजर स्कूल प्लेग्राउंड नैनपुर में लगे अस्थाई पटाखा बाजार का शनिवार 3 बजे अनुभागिय अधिकारी अशुतोष ठाकुर एवं थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने विद्युत विभाग और नगर पालिका को निर्देशित किया। कि किए गए विद्युतीकरण में विशेष सावधानी बरती जाए। दुकानों में पानी, रेत एवम पानी के टैंकर रखा जाए।