पंडरिया: कवर्धा जिले में कागज़ों में विकास, सड़क नहीं, सुविधा नहीं; तिरपाल तले दर्द, चारपाई बनी सहारा: तुकाराम, कांग्रेस नेता
रविवार की रात 08 बजे के करीब कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने एक वीडियो जारी किया।जिसमें उन्होंने ने वनांचल ग्राम तेंदूआडीह में 16 साल की किशोरी को चारपाई पर ले जाते वीडियो साझा कर कहा कि कागज़ों में विकास, सड़क नहीं, सुविधा नहीं,”तिरपाल तले दर्द, चारपाई बनी सहारा बस चुनावी भाषणों तक सीमित रह गई।