राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर को जिला न्यायालय अशोकनगर न्यायालय, चंदेरी, मुंगावली एवं ईसागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा ने बुधवार को जिला न्यायालय से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।