सिहोरा: गोसलपुर थाना क्षेत्र: बघेल पेट्रोल पंप के पास शिकायत की रंजिश में हवाई फायर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोसलपुर थाना क्षेत्र में शिकायत करने की रंजिश पर एक युवक ने बीच सड़क पर रोकर आरोपी ने धमकाती है। माउजर से हवाई फायर कर दिया पुलिस ने मामला कम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गोसलपुर प्रोजेक्ट बताया कि हम लोग मैरिज गार्डन के पास धमधा निवासी राहुल तंतुवाय पैथोलॉजी का काम करता है। वह बाइक से घर जा रहा था। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।