सोजत: सिरियारी से जयपुर जा रही रोडवेज की यात्रियों से भरी बस सांडिया के निकट टैंकर से टकराई, बस में सवार 18 यात्री घायल
Sojat, Pali | Oct 27, 2025 सोजत उपखंड क्षेत्र के चंडावल थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 सांडिया के निकट सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई । सिरियारी से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की यह बस दूध से भरे टैंकर से टकरा गई । इस दुर्घटना में बस में सवार महिला पुरुष घायल हो गए जिन्हें सोजत के ट्रॉमा सेंटर उपचार करवाया गया पुलिस भी मौके पर पहुंची।