स्वच्छता मित्र आपके द्वार योजना के तहत खालवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खालवा ,रोशनी,आशापुर व खारकला को स्वच्छता किट सहित एक एक दोपहिया वाहन प्रदाय किये गए है। क्षेत्रीय विधायक व जनजातीय कार्यमंत्री डॉ कुवँर विजय शाह द्वारा शनिबार 12 बजे स्वच्छता वाहनो को हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया गया।