बांसगांव: नगर पंचायत उनवल के वार्ड नं 13 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पन्नेलाल जायसवाल के घर-दुकान में हुआ हजारों का नुकसान
नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर 13 में पन्नेलाल जायसवाल के घर और दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। शाम करीब 5:15 बजे लगी इस आग से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पन्नेलाल जायसवाल के पास बिस्किट, कुरकुरे, चिप्स और अन्य सामग्री की एजेंसी है। इसी मकान में उनकी किराने की दुकान भी है।