हरदा: शहर के सुदामा नगर में टेलरिंग व्यापारी की संदिग्ध मौत, सल्फॉस खाने की आशंका
Harda, Harda | Nov 2, 2025 आज 2 नवंबर 4 बजे प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसने सल्फॉस की तीन गोलियां खाई थीं। शुभम सुबह नाश्ता कर दुकान गया था। दोपहर करीब 12 बजे दुकान पहुंचने के कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगीं। दुकान के पास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।