पाटन: निपानी में कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार फेल
Patan, Durg | Nov 23, 2025 निपानी में कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार फेल हो चुका है काला धुआ फेक रही है किसान,मजदूर,महिला,बेरोजगार,युवा सहित सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह से बंद कर दी है।यहां तक यह सरकार पंचायत में आने वाली 15वे वित्त,मूलभूत राशि को देने में अक्षम नजर आ रही है।