भराड़ी: बाड़ा दा घाट में दो टैक्सी चालकों के बीच हुआ झगड़ा, मामला दर्ज
ग्राम भपराल के टैक्सी चालक ने थाना भराड़ी में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह भपराल से सवारी छोड़कर बाड़ा-दा-घाट पहुंचे, तो वहां उनका सामना दूसरे टैक्सी से हो गया तो उसने उसका रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट शुरू कर दी,जिस पर थाना में मामला दर्ज किया गया है।