#मुज़फ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना हाईवे मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कहर बरपाया #Muzaffarnagar #BreakingNews
#मुज़फ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना हाईवे मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कहर बरपाया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे का #CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें ट्रक को तेज़ रफ़्तार से सड़क किनारे बनी दुकान और मकान में घुसते हुए देखा जा सकता है। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, ट्रक और दुकानों के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त एक कार सवार बाल-बाल बचा, जबकि ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक पहले भी एक दुर्घटना कर भाग रहा था, जिससे यह दूसरा हादसा हुआ।