निघासन: निघासन में पराली जलाने पर प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम ने जुर्माना व एफआईआर दर्ज करने की दी चेतावनी
निघासन तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। बुधवार शाम एसडीएम राजीव निगम और नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही ने राजस्व विभाग की टीम के साथ बंगलहा तकिया, अयोध्या पुरवा और सुथना बरसोला गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया है।