पिड़ावा: सरोनिया के खाल के आसपास नदी के इलाके में मगरमच्छ दिखने से किसानों में दहशत
पिड़ावा के सरोनिया के खाल व चँवली नदी के आसपास के इलाके में मगरमच्छ दिखने से किसानों में दहशत का माहौल है।सोमवार शाम करीब 4 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि सरोनिया के खाल के पास नदी वाले इलाके में मगरमच्छ देखा गया है।जिससे किसान दहशत में है।किसानों का कहना है कि इससे पूर्व भी खाल के पास एक खेत में मगरमच्छ आ गया था।क्षेत्र में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती जा रही है।