अमरपुर: अमरपुर में सियासी घमासान, 13 दावेदारों के बीच मुकाबला, जनता करेगी फैसला!
Amarpur, Banka | Oct 21, 2025 अमरपुर में सियासी घमासान चरम पर — 13 दावेदारों के बीच दिलचस्प मुकाबला, जनता तय करेगी किसके सिर सजेगा जीत का ताज! अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तापमान तेजी से चढ़ रहा है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब यहां सियासी रणभूमि सज चुकी है। इस बार मैदान में पुराने दिग्गजों के साथ कई नए चेहरे भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।