गड़हनी: सेंट्रल टीम ने बराप गड़हनी में कुष्ठ खोजी अभियान का किया निरीक्षण
कुष्ठ खोजी अभियान का निरीक्षण बुधवार शाम 4 बजे सेंट्रल से आए लीप्रोसी डिप्टी डायरेक्टर सुजीत सुरेन्द्र के द्वारा किया गया। प्रखंड के बराप व गड़हनी गांव में जाकर सेंट्रल टीम ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछ ताछ किया। साथ ही बताया कि ईमानदारी पूर्वक कुष्ठ खोजी अभियान चलाया जाए जिससे कोई कुष्ठ रोगी छूट न पाए। ये अभियान 6 अक्टूबर से चल रहा है।