घाघरा थाना क्षेत्र के बालाखटंगा परसाटोली गांव में फांसी लगाकर जोसेफ कुजूर ने आत्महत्या कर लिया। घटना के सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार जोसेफ कुजूर कंडरा इट भट्टे में काम करने जाता था। शनिवार की देर शाम वह घर नशे में लौटा।कहासुनी घर में होने पर कही बाहर चला गया