फर्रुखाबाद: गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ का पानी खत्म होने के बाद भी दुश्वारियां नहीं घटी, जमापुर के पास सैकड़ों बीघा भूमि पर पड़ी बालू
फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील क्षेत्र में गंगा की बाढ़ का प्रकोप भले ही खत्म हो गया है।लेकिन गंगापार क्षेत्र में हालात काफी खराब है।ग्राम जमापुर के पास सैकड़ो बीघा कृषि योग्य भूमि पर बालू पड़ गई है।बुधवार दोपहर 3:21 PM पर जब पब्लिश एप की टीम पहुंची तो खेतों में 4-5 फीट तक बालू जमी मिली।कई ग्रामीणों ने बताया कि आलू की बुवाई नहीं हो पा रही है।