बिसवां: रेउसा के अटल चौक पर विधायक ने झाड़ू लगाकर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान
Biswan, Sitapur | Sep 17, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 'सेवा पखवाड़ा' मना रही है। इसी के तहत रेउसा स्थित अटल चौक पर एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक ज्ञान तिवारी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अटल चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने अटल बिहारी बाजपेई को माला पहनाई।