महासमुंद: गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ा, जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया, महानदी किनारे गांवों को सतर्क रहने की अपील की
शनिवार को शाम तकरीबन 4:00 गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ा, महानदी किनारे गांवों को सतर्क रहने की अपील। महासमुंद में लगातार वर्षा के कारण रविशंकर सागर (गंगरेल) बांध का जलस्तर 94.82 प्रतिशत तक पहुँच गया। प्रति घंटे 4,000 क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग ने नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की अपील की है और उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए है