कटंगी: श्री राम भवन में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को वारासिवनी रोड़ स्थित श्रीराम भवन में कार्यकर्ता सह दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। विधानसभा कटंगी पर्यवेक्षक अयोध्या तिवारी, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, ब्लॉक अध्यक्ष कटंगी नोकेन्द्र सिंगनदुपे, तिरोड़ी अध्यक्ष ज्ञानीराम राहंगडाले और भौरगढ़ अध्यक्ष गंगाराम डहरवाल की प्रमुख उपस्थिति में सम्मेलन हुआ।