भिंड: बिलाव गांव में एक आरोपी ने युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Bhind, Bhind | Dec 18, 2025 ऊमरी थाना क्षेत्र के बिलाव गाँव मे युबक़ के साथ एक आरोपी ने मारपीट कर दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।दरअसल गुरुबार की रोज सुबह करीब 11 बजे दीपू नामक युबक़ ओर रमेश नामक आरोपी के बीच घूरे पर आग लगने को लेकर विवाद हो गया उसी विबाद के दौरान ही रमेश नामक आरोपी ने दीपू नामक युबक़ के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद दीपू नामक युबक़ ने ऊमरी थाना पहुँच कर