नरसिंहपुर नवागत एसपी ऋषिकेश मीना ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से मुलाकात कर कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की
नरसिंहपुर में नवागत एसपी ऋषिकेश मीना ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से मुलाकात की और जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर खुलकर बातचीत की। एसपी ऋषिकेश मीना ने साफ तौर पर कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने इस दौरान जिले में चल रहे अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी, जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कानून का राज सर्वोपरि है और हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बेहतर पुलिसिंग और निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया।