मेघनगर: मेघनगर अग्राल पंचायत लोगो ने की सीसीरोड़ निर्माण के नाम पर राशि आहरण की शिकायत. #jansamasya
झाबुआ जिले की जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत अगराल में उस वक्त बवाल मच गया जब ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर बिना कार्य किए राशि आहरण का आरोप लगाया।ग्रामीण पिदीया तड़वी,लक्ष्मण भूरिया पंच, जितेंद्र पाटीदार पंच एवं जगदीश पाटीदार ने आरोप लगाते हुए कहा राममंदिर से देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण होना था लेकिन निर्माण सामग्री के नाम पर करीब 2 लाख निकाले