अटरू: क़वाई में आयोजित रामलीला मंचन में श्रद्धालु भावविभोर हो उठे
Atru, Baran | Nov 6, 2025 कवाई में काशी रामलीला मंडल द्वारा धर्मशाला परिसर में मंचन लक्ष्मी नारायण रामलीला कला मंडल काशी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला कवाई में बीती रात से संजीव रामलीला का मंचन किया गया जिसमें प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ सीता हरण के बाद सीता को तलाशते हुए शबरी की कुटिया पर पधारे ।यहाँ शबरी को नवधा भक्ति की महिमा बताई।सभी भावुक हो उठे।