आपको बता दे दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र का है जहां दिनांक 17/12/25 को योजना के तहत अभियुक्त शेर सिंह व बब्लू द्वारा शिकायतकर्ता के भाई की शादी अभियुक्ता प्रियंका के साथ कराई गई थी, दिनांक 01/01/26 को प्रियंका द्वारा अपनी सहेली मंजू व अंजली को लूट/चोरी करने के उद्देश्य से बुला लिया था।