राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 155वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी के 117वें कोर्स के लिए सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 5 कैडेट्स का चयन हुआ है. स्कूल के कैडेट युग रेडू आल इंडिया रैंक 63, सुनील 169, कार्तिक 221, कैडेट चिंकू 453 और दीपांशु की आल इंडिया 539 रैंक रही। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 13 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा.....