चूरू की कोतवाली थाना पुलिस द्वारा फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में पकड़े गए बादशाह कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर मुबारिक को 5 दिन के पुलिस रिमांड पूरा होने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाना एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया ने बताया कि मुबारिक को 28 अक्टूबर को एएसआई राजेश कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया था।