रायसेन: बाढ़ आपदा एवं बचाव विषय पर गोपीसुर सतकुण्डा में मॉक एक्सरसाइज आयोजित
Raisen, Raisen | Jul 23, 2025 रायसेन जिले के गोपीसुर सतकुण्डा स्थित महादेव पानी में बुधवार को बाढ़ आपदा एवं बचाव कार्य संबंधी मॉक एक्सरसाइज एनसीओ एकेडमी धाना तथा जिला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। इस मॉक एक्सरसाइज में एनसीओ एकेडमी, एसडीआरएफ तथा होमगार्ड द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ के दौरान पानी में फंसे नागरिकों को बचाने, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और प्राथमिक उपचा