गोरखपुर के रकहट स्थित राप्ती घाट पर रविवार को एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। तीन दिन पहले सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। मृतक के बड़े पुत्र बृजेश निषाद ने मुखाग्नि दी। यह दुर्घटना शुक्रवार को हुई थी। नवाचक निवासी रामनयन अपनी पत्नी ईसा के साथ बाइक से खेत की निगरानी करने जा रहे थे।