जहानाबाद: बंसी बिगहा के पास दो बाइक की टक्कर में फुआ-भतीजा गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती
घटना जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड स्थित बंसी बिगहा गांव के पास की है जहां गुरुवार को दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई , जिससे एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए जो रिश्ते में फुआ भतीजा है परिजनों ने संध्या लगभग 6 बजे बताया कि दोनों मोसीमसराय से जमानगंज जा रहे थे, जिसमें फुआ सुमंती देवी एवं भतीजा सतीश चौधरी है, जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कराकर सद