इंदौर में ई ओ डब्लू ने एक एफआईआर दर्ज की है,अधिकारियों की मानें तो 2008 में मुर्तजा नाम के शख्स ने अपनी जमीन को बैंक में गिरवी रखकर 75 लाख रुपए का लोन लिया था लेकिन आरोपी ने बिना लोन चुकाए इस जमीन पर 8 फ़्लैट बनाकर इनकी बिक्री 50-50 लाख रूपए में कर दी,ऐसे में आरोपी पर बैंक का करीब साढ़े चार करोड़ रूपए बकाया हो गया इधर जमीन पर लोन होने की वजह से इन सभी फ़्लैट की