तरहसी: लापता सहायिका पर विभाग की चुप्पी से ग्रामीण नाराज़, शिकायत उपायुक्त तक जाएगी
Tarhasi, Palamu | Oct 29, 2025 तरहसी (पलामू)। प्रखंड के मंझौली पंचायत अंतर्गत धनगांव हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की छह माह से लापता सहायिका पर अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। केंद्र की सहायिका प्रतिभा देवी पिछले छह महीनों से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं, जिससे केंद्र की पूरी जिम्मेदारी सेविका शोभा देवी के कंधों पर आ गई है। इस कारण केंद्र की ग