मुख्यालय में स्थित जनपद पंचायत कटंगी का शीघ्र ही नया आधुनिक और सर्व सुविधायुक्त भवन बन सकता हैं। इसके साफ संकेत दिखाई दिए है। विधायक गौरव सिंह पारधी, एसडीएम के.सी.ठाकुर, सीईओ गायत्री कुमार सारथी और इंजीनियरों की एक टीम ने नए भवन निर्माण के लिए स्थल चयन करते हुए इसके संकेत दिए है।शीघ्र ही आधुनिक और सुविधायुक्त नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।