बुढ़नपुर: बुलेट से निकलती है गोली जैसी आवाज से वृद्ध बच्चों को हो रही परेशानी, मना करने पर जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरागांव निवासी हरेंद्र पांडे थाने में सूचना दिए कि मेरी विपक्षी के बुलेट से गोली जैसी आवाज निकलती जिससे मेरे पिता को परेशानी हो रही है उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है वह हृदय रोग से परेशान है मना करने पर विपक्षी द्वारा जान से मारने की धमकी व गाली दी जाती है आज शनिवार को पीड़ित ने दो बजे पुलिस को सूचना दी है।