राशमि: मातृकुंडिया में सुखवाल समाज के 4 जिलों के 85 छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
मातृकुंडिया में रविवार को श्रृंगी ऋषि प्रतिभा सम्मान समारोह समिति द्वारा गायत्री शक्तिपीठ में सुखवाल समाज के प्रतिभावान शैक्षिक व सहशैक्षिक जगत में समाज का नाम रोशन करने वाली 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। देवी शंकर भोपलाई ने रविवार शाम 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में उदयपुर,भीलवाड़ा,राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिले कि समाज की प्रतिभाएं,खिलाड़ी व शि