सिमडेगा: सिमडेगा की हसीन वादियों में हुई शूटिंग, 'तोर चेहरा चम चम' नागपुरी एल्बम जल्द होगी रिलीज
सिमडेगा के हसीन वादियों के बीच नागपुरी एल्बम तोर चेहरा चमचम गाने की शूटिंग पूरी हो गई पालामड़ा नदी के किनारे यह शूटिंग हुई ।जानकारी देते हुए शनिवार की सुबह 6:00 बजे डायरेक्टर आशीष भारती ने बताया कि उसके अपने यूट्यूब चैनल आशीष भारती ऑफिशियल में यह गाना 21 सितंबर को रिलीज होगी जिसमें लोगों का सहयोग मिल रहा है।