नैनीताल: आयुक्त ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के कार्य की रोजाना प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश के साथ किया निरीक्षण
मंगलवार करीब 7 बजे कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत ने तल्लीताल डांठ, मालरोड, पंत पार्क व भोटिया मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। डांठ में कुछ दिन पूर्व दिये गए निर्देशों के अनुरुप अब अड्डे के नवनिर्मित भवन के आगे की गई बैरिकेडिंग हटाई हुई मिली। मालरोड में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया।