केरेडारी: बुंडू गांव में अज्ञात अपराधी ने घर में घुसकर रुपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की, मौके पर मौत
बुंडू गांव में अज्ञात अपराधी ने घर में घुसकर रुपलाल करमाली को गोली कर हत्या कर दिया गया मौके पर हुई मौत केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत के बघुताबर टोला निवासी 35 वर्षीय रुपलाल करमाली पिता करमा करमाली को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार लगभग बारह बजे रात को छत के सहारे अपराधी रुपलाल करमाली के घर है।