सूरतगढ़: <nis:link nis:type=tag nis:id=खबर_का_असर nis:value=खबर_का_असर nis:enabled=true nis:link/>, आख़िरकार उपखंड कार्यालय के आगे से हटी बैरिकेडिंग, मुख्यद्वार खुलने से मिली राहत, 'पब्लिक एप' ने दिखाई थी खबर
सूरतगढ़ में उपखंड कार्यालय के मुख्य गेट के आगे सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेट्स को प्रशासन ने आखिरकार हटवा दिया है। शुक्रवार दोपहर यहां से आमजन सहित फरियादी भी आसानी से आ जा रहे थे। बता दें कि पब्लिक एप ने एक दिन पूर्व ही बैरिकेट्स ने बढाई आमजन की मुश्किल, SDM कार्यालय का मुख्य द्वार सील शीर्षक से खबर प्रसारित की थी। मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लिया।