सुमेरपुर: सांडेराव के बड़गांवड़ा निवासी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच जारी
Sumerpur, Pali | Oct 21, 2025 सांडेराव थाना हल्का क्षेत्र के बडगांवड़ा निवासी युवक ने केनपुरा लपोद रोड पर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला की समाप्त,सूचना के बाद सांडेराव पुलिस पहुंची मौके पर,SHO नरपत सिंह ने मंगलवार दोपहर करीब 3: बजे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की शिनाख्त गोपाल माली के रूप में हुई है वह मुंबई में कैटरर्स का काम करता है और कुछ दिन पहले ही घर आया था पुलिस जांच में जुटीहैं।