लखीसराय: मसूदन गांव में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
पुलिस ने रविवार की पूर्वाह्न मसूदन गांव से एक अज्ञात व्यक्ति का शव को कब्जे में लिया. जिसकी अपराह्न 5 बजे पहचान कर लिया गया. SDPO शिवम कुमार ने बताया कि मृतक खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राजपुर ठुट्ठी निवासी रामबालक सिंह का पुत्र अमर कुमार उर्फ छोटू है. प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.