गाडरवारा: खबर का असर: किसानों को इस बार डीएपी की कम मात्रा मिली
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में किसानों को डीएपी मिली है हमने जाकर जानकारी लिए शुक्रवार के दिन , खबर का असर हुआ है, हमने किसानों से जानकारी लिए डीएपी मिली है पर कम मात्रा में डीएपी दी गई, खबर का असर खाद केंद्र पर इस बार डीएपी का वितरण हुआ ।