शेखोपुर सराय: चारुवांमाँ गांव: पीसीसी ढलाई में अनियमितता का आरोप, विरोध पर युवक को धमकी, थाने में मामला दर्ज
नगर पंचायत शेखोपुर सराय के चारुवांमाँ वार्ड संख्या 1 व 2 में करीब 37 लाख रुपये की लागत से हो रही पीसीसी ढलाई में गंभीर अनियमितता का आरोप लगा है। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे ग्रामीणों का कहना है कि निर्धारित छह इंच मोटाई के बजाय मात्र ढाई इंच ढलाई कराई जा रही है, साथ ही गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता भी घटिया है।