रफीगंज: रफीगंज के नीमा वाजित गांव में तीन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
रफीगंज के ढोसिला नीमा वाजित गांव के बिजली उपभोक्ता द्वारिक प्रसाद के पुत्र लखन देव प्रसाद, कल किशोर पासवान के पुत्र श्री विद्यार्थी पासवान एवं विलास पासवान के पुत्र उदय पासवान के विरुद्ध रफीगंज थाना में विद्युत आपूर्ति चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है। उक्त बात की जानकारी बुधवार के अपराह्न करीब 3:00 के आसपास रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने दी।