मंडरायल पंचायत समिति में नवगठित ग्राम पंचायत चंदेली के गठन के उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत–सत्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक हंसराज मीना बुधवार दोपहर 3:00 बजे शामिल हुए। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक हासराज मीआ को घोड़ी पर बैठा कर गाजे बाजे के साथ साफा माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।विधायक हंसराज मीना ने लोगो को संबोधित भी किया।