खुडैल: महिला ने कई बार मौत से जंग लड़ी और दो जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, 7 मिनट तक धड़कन हो गई थी बंद
Khudel, Indore | Dec 21, 2025 डॉ ने रविवार 5 बजे बताया की महिलाओ को गर्भ ठहरने के बाद दोनों किडनियां खराब हो गईं।हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने गर्भ समापन की सलाह दी, लेकिन महिला अपने फैसले पर अडिग रही।पांचवें माह में डायलिसिस के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया और करीब सात मिनट तक उसकी सांसें थम गईं। तत्काल सीपीआर दिया गया, जिसके बाद उसकी सांसें लौट सकीं।