किशनगंज: भंवरगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत, 400 कट्टे आने पर मचा हड़कंप, किसानों को दो-दो कट्टे बांटे गए
जानकारी गुरुवार शाम 5 बजे मिली भंवरगढ़ कस्बे में डीएपी खाद की भारी कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक माह के इंतजार के बाद सोमवार को तीन डीलरों के यहां 400 कट्टे डीएपी खाद आए, जिसे गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में प्रति किसान दो-दो कट्टे के हिसाब से वितरित किया गया। इस दौरान अत्यधिक भीड़ जमा हो गई।