मानपुर: मझौली के चहली मोड़ में धरना प्रदर्शन के दौरान पनपथा-पतौर सड़क मार्ग जाम करना पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज
Manpur, Umaria | Oct 31, 2025 ग्राम मझौली के चहली मोड़ मे धरना प्रदर्शन के दौरान पनपथा-पतौर मानपुर सड़क मार्ग जाम करना लोगो को मंहगा पड़ गया।थाना इंदवार पुलिस ने मामले मे 5 नामजद सहित करीब 30-35 लोगो पर FIR दर्ज की है।पुलिस ने मामले मे जिन 5 नामजद लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है उनमें रोशनी सिंह,रमाकांत पाण्डेय,रमेश चौधरी,रामनरेश राय,मोतीलाल जायसवाल सहित 30-35 अन्य लोग शामिल हैं।